Punjab News: कैबिनेट सब-कमेटी ने कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए उठाए निर्णायक कदम

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Cabinet Sub-Committee took decisive steps

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए गठित कैबिनेट सब-कमेटी के चेयरमैन और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने स्कूल शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं कि 27 फरवरी को होने वाली कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक में कर्मचारियों को नियमित करने के लिए विभाग द्वारा गठित अफसर कमेटी के सदस्यों को शामिल किया जाए।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

इस फैसले का उद्देश्य सर्व शिक्षा अभियान (समग्र) मिड-डे-मील (Mid Day Meal) दफ्तरी मुलाजम यूनियन द्वारा उठाए गए मुद्दों को तेजी से हल करना है। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल की उपस्थिति वाली कैबिनेट सब-कमेटी ने आज वित्त मंत्री कार्यालय में सर्व शिक्षा अभियान (समग्र) मिड-डे-मील दफ्तरी मुलाजम यूनियन और वन विभाग वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान यह निर्देश जारी किए।

Mid Day Meal
Mid Day Meal

रखीं ये मांगें

इस अवसर पर वन मंत्री लाल चंद कटारूचक भी मौजूद थे। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने शिक्षा विभाग को मिड-डे-मील दफ्तरी कर्मचारियों के वेतन से संबंधित मुद्दों का शीघ्र समाधान करने और रुके हुए वेतन को जारी करने पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के निर्देश भी दिए।

बैठक के दौरान जंगलात विभाग कर्मचारी यूनियन ने वेतन से संबंधित मुद्दों और विभाग में कार्यरत चपरासी, चौकीदार, माली आदि की सेवाओं को नियमित करने की मांगें रखीं। कैबिनेट सब-कमेटी ने वन विभाग के डायरेक्टर को निर्देश दिया कि वे यूनियन के साथ बैठक कर उनकी मांगों से संबंधित प्रस्ताव तैयार करें और अगली सब-कमेटी की बैठक में इसे पेश करें, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

Punjab Finance Minister Advocate Harpal Singh Cheema
Harpal Singh Cheema

ये रहे उपस्थित

इन बैठकों में सर्व शिक्षा अभियान (समग्र) मिड-डे-मील दफ्तरी कर्मचारी यूनियन के प्रदेश प्रधान कुलदीप सिंह, महासचिव रजिंदर सिंह संधा, उप प्रधान प्रवीन शर्मा, सचिव जगमोहन सिंह, वरिंदर सिंह, चमकोर सिंह और जंगलात विभाग कर्मचारी यूनियन के प्रदेश प्रधान बलवीर सिंह मंडोली तथा प्रदेश सचिव बीरपाल सिंह उपस्थित थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में कल पदभार ग्रहण करेंगी राजविंदर कौर थियाड़ा, स्वागत में... Jalandhar News: जालंधर की अवैध कालोनी की RTI एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा ने की शिकायत Punjab News: महान स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए उत्साह से कर रहे हैं ... Jalandhar News: मेयर विनीत धीर तथा अतुल भगत ने किया वार्ड नं 61 में नए ट्यूबवेल का उद्घाटन Punjab News: रिश्वत लेते पंचायत सचिव विजीलेंस ब्यूरो द्वारा काबू, गिरफ्तारी से बचकर भागा BDPO Punjab News: केजरीवाल की ओर से नशे के खिलाफ आर-पार की लड़ाई की घोषणा, एक अप्रैल से शुरू होगा जन आंदो... Punjab News: अरविंद केजरीवाल व मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से नवीनीकरण सिविल अस्पताल जनता को समर्पित Punjab News: पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 2 अवैध इमारतों पर चला बुलडोजर St Soldier: सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी रिजल्ट मे... Jalandhar News: जालंधर के अग्रवाल लीवर एंड गट अस्पताल को नगर निगम ने फिर भेजा नोटिस, 3 दिन में मांगा...