डेली संवाद, जालंधर। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) में कल रात से ही मौसम बदला हुआ है। रात से ही तेज बारिश और तूफान चल रहा है जिसके कारण मौसम एक बार फिर ठंडा हो गया है। एक बार फिर ठंड का एहसास होने लग पड़ा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
पंजाब के जिला जालंधर में भी कल रात से भारी बारिश हो रही है। वहीं जालंधर में आज शाम को बारिश के साथ ओले भी गिरे। मौसम विभाग ने कहा कि 23 फरवरी तक उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।
तेज बारिश के साथ पड़े ओले
बता दे कि आज शहर वासियों की शुरुआत बारिश के साथ हुई। दिन में कई जगह हल्की और कई जगहों पर तेज बारिश हुई और तूफान रहा जिसके कारण किसानों की फसलों को बेहद नुकसान हुआ। वहीं अचानक तेज बारिश और ओलों से शहर जलमग्न हो गया।