डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में जिंदा रोड (Jinda Road) पर बिना बिल और जीएसटी (GST) के एक कबाड़ कारोबारी सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा रहा है। यही नहीं, रोड पर एक साथ तीन ट्रक खड़े कर स्क्रैप लोड करवाता है, जिससे मोहल्ले के लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
यही नहीं स्क्रैप कारोबारी बिना बिल के ही रोड तीन ट्रक माल लोड कर जालंधर (Jalandhar) से मंडी गोबिन्दगढ़ भेजते हैं, जिससे राज्य और केंद्र सरकार को लाखों रुपए का चूना लग रहा है। इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने डीसी हिमांशु अग्रवाल से की है।
कबाड़ की दुकान से लोग परेशान
जानकारी के मुताबिक फेयर फार्म के पास जिंदा रोड पर कबाड़ की दुकान से लोग परेशान हैं। आज कबाड़ की दुकान पर एक साथ तीन ट्रक स्क्रैप लोड किया जा रहा था, जिससे मोहल्ले के लोग परेशान हो गए। मोहल्ले को लोगों ने बताया कि बिना बिल और जीएसटी के लाखों रुपए का स्क्रैप की खरीद फरोख्त की जाती है।
तीन ट्रैक माल लोड किया जाता
मोहल्ले के श्याम शर्मा ने बताया कि रोज इस कबाड़ की दुकान से एक से तीन ट्रैक माल लोड किया जाता है। जिससे ट्रैफिक जाम लग जाता है। कई बार लोगों ने इकट्ठा होकर इसका विरोध किया, लेकिन कबाड़ का काम करने वाले नहीं मान रहे हैं।
लोगों के मुताबिक कबाड़ दुकानदार के पास कोई बिल नहीं है और न ही किसी तरह की जीएसटी ले रखी है, बावजूद इसके तीन ट्रक स्क्रैप की खरीद फरोख्त बिना बिल की होती, जिससे सरकार को लाखों रुपए का चूना लगता है।