OTT Releases: वीकेंड होगा एंटरटेनमेंट से भरपूर, ओटीटी पर आ रही हैं ये सीरीज-मूवीज

Mansi Jaiswal
4 Min Read
Netflix

डेली संवाद, नई दिल्ली। OTT Releases: इस हफ्ते का वीकेंड काफी धांसू होने वाला है, क्योंकि कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, जिसमें आपको धमाकेदार एक्शन के साथ भरपूर थ्रिलर देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

लिस्ट में क्राइम बीट से लेकर बेबी जॉन, डाकू महाराज, पेंथियन सीजन, जिलाबी शामिल है। आइये जानते हैं किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे एंजॉय किया जा सकता है।

OTT Releases
OTT Releases

क्राइम बीट (Crime Beat)

इस शुक्रवार को जी5 पर क्राइम बीट रिलीज हो रही है। वेब सीरीज में साकिब सलीम, सबा आजाद, राहुल भट, साई तम्हंकर और आदिनाथ कोठारे हैं। सीरीज एक क्राइम पत्रकार पर बेस्ड है, जो आपना नाम बनाना चाहता है, लेकिन वह खुद को धोखे, घोटालों और राजनीति के खतरनाक जाल में फंसता हुआ पाता है।

डाकू महाराज (Daaku Maharaaj)

नंदामुरी बालकृष्ण की लेटेस्ट फिल्म डाकू महाराज इस शुक्रवार यानी 21 फरवरी 2025 को ओटीटी पर प्रीमियर के लिए तैयार है। बॉबी देओल, प्रज्ञा जयसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ और उर्वशी रौतेला अभिनीत, तेलुगु ब्लॉकबस्टर ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी और अब यह दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए नेटफ्लिक्स पर आने वाली है।

पेंथियन सीजन 2 (Pantheon Season 2)

पेंथियन’ अपने मोस्ट अवेटेड दूसरे सीजन के साथ लौट आया है। यह मनोरंजक एनिमेटेड विज्ञान-फाई सीरीज दो परेशान यंगस्टर की कहानी को दिखाता है। नए सीजन में केटी चांग, ​​पॉल डैनो, आरोन एकहार्ट, रोजमेरी डेविट, क्रिस डायमंटोपोलोस, रजा जाफरी, डैनियल डे किम, रॉन लिविंगस्टन और टेलर शिलिंग शामिल हैं। यह 21 फरवरी, 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।

जिलाबी (Jilabi)

मराठी क्राइम थ्रिलर ‘जिलाबी’, जो जनवरी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। इसे दर्शक 21 फरवरी, 2025 से अल्ट्रा प्ले ओटीटी और अल्ट्रा झकास ओटीटी पर हिंदी और मराठी दोनों में देख सकते हैं।

ऑफिस (Office)

यह अपकमिंग तमिल कॉमेडी सीरीज हंसी से भरपूर मनोरंजन के लिए तैयार है। इसमें गुरु लक्ष्मण सबरीश, स्मेहा, कीर्तिवेल, केमी, परांथामन, थमिजवानी, सरिथिरन, शिव अरविंद, प्रैंकस्टर रघु और टीएसआर जैसे स्टार्स हैं। इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

बेबी जॉन (Baby John)

वरुण धवन (Varun Dhawan) की मास एक्शन एंटरटेनर बेबी जॉन सिनेमाघरों में रिलीज होने के छह सप्ताह बाद ओटीटी पर आ गई है। एटली की तमिल ब्लॉकबस्टर थेरी की रीमेक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन अब स्ट्रीमिंग पर नए दर्शकों तक पहुंचने की उम्मीद है। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।

रास्ता (Raasta)

रास्ता का प्रीमियर 21 फरवरी, 2025 से मनोरमामैक्स पर होगा। इसमें शहाना और फैजल ओमान की एक भावनात्मक जर्नी दिखाई गई है। जिसमें शहाना की मां को ढूंढना है, जो आश्चर्यजनक रूप से 22 वर्षों से लापता है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Haryana Budget 2025: हरियाणा के CM नायब सैनी ने महिलाओं को दी बड़ी सौगात, हर महीने मिलेंगे 2100 रुपए... Maharashtra News: औरंगजेब का पुतला फूंकने पर हिंसा भड़की, पथराव-आगजनी में कई घायल, DCP को कुल्हाड़ी म... UP News: मुख्यमंत्री से मिली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम, जीत के लिए मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं Punjab News: पिछले तीन सालों में हमने पिछली सरकारों की गड़बड़ियों को ठीक कर दिया है, अब सरकार सुपरफा... Jalandhar News: पंजाब के प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. हरप्रीत सिंह Germany में आमंत्रित Professor Sexual Abuse: प्रोफेसर ने 30 छात्राओं का यौन शोषण कर बनाया अश्लील वीडियो, पोर्न साइट पर भी... Jalandhar News: जालंधर में अवैध बनी 30 दुकानों वाली सचदेवा मार्केट पर बड़ी कार्रवाई, लाल पहाड़ी के प... Jalandhar News: जालंधर नगर निगम में 130 युवाओं को नौकरी देने की तैयारी, मेयर ने किया हाउस की बैठक का... Punjab News: पंजाब में स्कूलों को लेकर सरकार ने जारी किए नए आदेश Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों ने एपी रिफाइनरी प्राइवेट लिमिटेड में प्राप्त की उद्योग स...