Varanasi News: काशी में बाबा विश्वनाथ जी के दर्शन पर लगी रोक, जाने वजह

Mansi Jaiswal
2 Min Read

डेली संवाद, काशी। Varanasi News: काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर है। दरअसल, काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में 25 से 27 फरवरी तक VIP दर्शन की सुविधा पर रोक लगा दी गई है। यह निर्णय भारी भीड़ और महाशि‍वरात्रि (Maha Shivratri) के मौके पर तीर्थयात्रियों की अधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

इन दिनों काशी में तीर्थयात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो रही है, विशेषकर महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के कारण।मिली जानकारी के मुताबिक, अभी तक खास पर्वों और तिथियों पर ही श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में 5 से 6 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए आते थे। लेकिन महाकुंभ (Maha Kumbh) के बाद से रोजाना करीब 7 लाख या उससे भी ज्यादा श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे हैं।

अयोध्या में रामलला के दर्शन को 1 किमी की लंबी लाइन, काशी में 10 लाख की भीड़

26 फरवरी को काशी में 15 लाख श्रद्धालुओं की संभावना

विशेषकर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ सकती है। अनुमान है कि इस दिन करीब 14 से 15 लाख श्रद्धालु काशी पहुंच सकते हैं। इस भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और भीड़ प्रबंधन की रणनीति पर काम कर रहा है।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब

श्रद्धालुओं से अपील

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, विश्व भूषण ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे दर्शन के लिए अपनी सुविधानुसार पर्याप्त समय लेकर आएं, क्योंकि उस दिन कतार में बहुत देर हो सकती है।

इसके अलावा श्रद्धालुओं को असुविधा से बचने के लिए पेन, कंघा, मोबाइल, बेल्ट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान, चाभी आदि घर पर या होटल में छोड़कर आने की सलाह दी गई है। साथ ही, बुजुर्ग श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे भारी भीड़ में आने से बचें और घर पर ही बाबा का लाइव दर्शन कर लें, ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के छात्र ने जीता इंस्पायर मानक अवार्ड, प्राप्त की ₹10,000 की ... Jalandhar News: राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह ने जिले को 3 एंबुलेंस की भेंट Punjab News: डॉ. बलजीत कौर के प्रयासों से जल संसाधन विभाग में सुधार और मैपिंग की पहल Punjab News: पंजाब पुलिस ने सीमा पार से संचालित ड्रग कार्टेल का किया भंडाफोड़; हेरोइन, एक पिस्तौल सम... Fraud Travel Agent: इंग्लैंड भेजने के नाम पर इस ट्रैवल एजेंट ने ठगे लाखों, पुलिस ने दर्ज किया मामला Jalandhar News: जालंधर में तेज रफ्तार बेकाबू कार दुकान में घुसी, CCTV में कैद हुई घटना Canada News: कनाडा की फ्लाइट में जालंधर की महिला की मौत, परिवार में छाया मातम Punjab News: इस्तीफे को लेकर SGPC के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर धामी का बड़ा फैसला Crime News: मोमोज की फैक्ट्री के फ्रिज में मिला कुत्ते का कटा सिर, मचा हड़कंप Punjab News: केंद्र सरकार ने किसानों को भेजा न्योता, इस दिन होगी बैठक