डेली संवाद, जम्मू। Exam Postponed: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में खराब मौसम के चलते 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं। एक और तीन मार्च को होने वाली परीक्षाएं अब 24 और 25 मार्च को होंगी।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में मौसम बहुत खराब हो गया है। बारिश और बर्फबारी से हालात बेकाबू हो गई है। कश्मीर में पूरी रात बारिश होने के कारण रेल और हवाई सेवा बाधित रही। साथ ही सड़कों पर भी वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

इससे पहले तीनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक मार्च और तीन मार्च को होने वाली थी। लेकिन खराब मौसम के चलते शिक्षा विभाग ने परीक्षा स्थगित कर दी। अब ये परीक्षाएं 24 और 25 मार्च को होंगी।


