डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पिछड़ी श्रेणी भू विकास एवं वित्त निगम (Backfinco) के चेयरमैन संदीप सैनी ने सहायक जनरल प्रबंधक (प्रशासन) अमरजीत सिंह (AGM Amarjit Singh) को उनकी सेवा-निवृत्ति पर उनकी लगभग तीन दशकों की समर्पित सेवा को मान्यता देते हुए हार्दिक बधाई दी।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
चंडीगढ़ में आयोजित विदाई समारोह के मौके पर बोलते हुए चेयरमैन सैनी ने अमरजीत सिंह की दृढ़ प्रतिबद्धता और योगदान पर प्रकाश डाला, जिन्होंने बैकफिंको के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सैनी ने वित्तीय प्रबंधन और कर्मचारियों की भलाई के प्रति उनके समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके प्रयासों को हमेशा याद किया जाएगा।
निगम को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
संदीप सैनी ने अमरजीत सिंह को हार्दिक बधाई देते हुए सेवा-निवृत्ति के बाद की सफल और खुशहाल जिंदगी की कामना की। उन्होंने अन्य साथी कर्मचारियों को भी उनके नक्शे कदम पर चलने और अपने कर्तव्यों के प्रति बहुमूल्य योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
गुरदित्तपुरा, नाभा (पटियाला) के निवासी अमरजीत सिंह 1996 में बैकफिंको में ऑडिटर के रूप में भर्ती हुए और उन्होंने निगम को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। धन्यवाद करते हुए अमरजीत सिंह ने कहा, “बैकफिंको में सेवाएँ निभाना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात रही है। मैं अपनी सेवाओं के दौरान सिंजोयी प्यारी यादों और अपार गर्व के साथ सेवा-मुक्त हो रहा हूँ।“
इस विदाई समारोह के दौरान बैकफिंको के कार्यकारी निदेशक स. संदीप हंस, आई.ए.एस; डिप्टी कमिश्नर, फतेहगढ़ साहिब डॉ. सोना थिंद, आई.ए.एस. और एम.सी., एस.ए.एस. नगर के कमिश्नर स. परमिंदर पाल संधू, आई.ए.एस. उपस्थित थे।


