डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब में फिर से एनकाउंटर होने की खबर सामने आई है। अमृतसर (Amritsar) के गुमटाला में पुलिस व बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ। मिली जानकारी के अनुसार बदमाश को पुलिस (Police) ने पहले ही गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
उसके द्वारा छिपाए हथियारों की रिकवरी के लिए पुलिस उसे गुमटाला लेकर गई, जहां बदमाश ने छिपाए हथियारों से पुलिस पर फायरिंग कर दी।

बदमाश घायल
इस दौरान जवाबी कार्रवाई के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे काबू कर अस्पताल पहुंचाया। आरोपी की गुरप्रीत सिंह के निवासी तरनतारन के रूप में हुई।
जानकारी के मुताबिक आरोपी गाड़ियां चोरी करता था, जिसके चलते उसे गिरफ्तार किया गया था। आज पुलिस उसे हथियारों की रिकवरी के लिए लेकर गई। फिलहाल पुलिस द्वारा बदमाश से पूछताछ की जा रही है।


