डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Police Raid in Jalandhar – जालंधर (Jalandhar) में आज गुरुनानकपुरा (Guru Nanak Pura) इलाके में भारी पुलिस फोर्स ने एक घर को घेर लिया। इसके साथ ही वहां तलाशी शुरू की गई। पुलिस टीम में उच्च अधिकारी भी शामिल थे। भारी संख्या में पुलिस बल देख इलाके में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
पंजाब (Punjab) में नशा की रोकथाम को लेकर आज पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा विभिन्न जिलों में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। इस संदर्भ में जालंधर (Jalandhar) के गुरु नानक पुरा एरिया में आज एडीजीपी राम सिंह की अध्यक्षता में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

पूरे इलाके में हड़कंप मचा
जालंधर के गुरुनानक पुरा ईस्ट इलाके में रविवार सुबह जालंधर सिटी पुलिस की अलग अलग टीमों में तैनात 100 से ज्यादा पुलिस मुलाजिमों ने ये रेड की थी। इस दौरान पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ था। पुलिस ने दो नशा तस्करों के घरों की तलाशी ली है। एडीजीपी राम सिंह के साथ साथ जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर भी सर्च के लिए पहुंची थी।
पूरे इलाके को चारों तरफ से सील कर दिया गया और फिर नशा तस्करों के घरों की तलाशी ली गई। शहर की पुलिस टीमों ने नशा तस्करों और लुटेरों पर नकेल कसने के लिए यह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। टीमों ने सुबह से ही उक्त इलाके में काम करना शुरू कर दिया था।

जागने से पहले ही छापेमारी
पुलिस टीमों ने किसी के जागने से पहले ही छापेमारी कर दी। कई इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर सहित कई मुलाजिम सर्च के लिए आए हुए थे। साथ ही एरिया के एडीसीपी, एसीसी और अन्य अधिकारी भी सर्च के दौरान मौजूद रहे।


