डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा (Canada) जाने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आप भी कनाडा जाकर पढ़ाई (Study In Canada) करने के बारे में सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
दरसअल कनाडा सरकार (Canada Government) द्वारा आए दिन वहां के नियमों में बड़े बदलाव किए जा रहे है जिससे वहां पढ़ाई और काम कर रहे छात्रों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों स्टडी (Study In Canada) और वर्क परमिट (Work Permit) जैसे अस्थायी निवास वीजा को रद्द करने का फैसला लिया गया था।

एक्सप्रेस एंट्री कैटेगरीज में बदलाव
इस फैसले के बाद वहां रह रहे भारतीयों की सांसे थम गई। इसी बीच अब एक और खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कनाडा ने 2025 में एक्सप्रेस एंट्री कैटेगरीज (Express Entry Categories) में बदलाव करने की घोषणा की है। आव्रजन मंत्री मार्क मिलर ने 2025 एक्सप्रेस एंट्री कैटेगरीज की घोषणा की।
आर्थिक विकास का समर्थन करना
इसमें एक नई एजुकेशन कैटेगरी शामिल है। बताया जा रहा है कि इसे फेडरल इकोनॉमिक इमिग्रेंट्स के चयन को कनाडा की दीर्घकालिक श्रम आवश्यकताओं के साथ श्रेणीबद्ध करने के लिए डिजाइन किया गया है। IRCC एक्सप्रेस एंट्री में फ्रेंच भाषा पर मजबूत पकड़ रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता देकर क्यूबेक के बाहर फ्रैंकोफोन इमिग्रेशन के माध्यम से आर्थिक विकास का समर्थन करना जारी रखेगा।

यह क्यूबेक के बाहर फ्रैंकोफोन समुदायों की आर्थिक जीवंतता को समर्थन देने और बढ़ावा देने के लिए कनाडा सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। इन प्राथमिकताओं में कुशल श्रमिकों को लाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जो कनाडा के भविष्य में एकीकृत होने और योगदान करने की क्षमता रखते हैं।
आवेदन करने के लिए आमंत्रित
2025 के लिए फेडरल इकोनॉमिक ड्रा का फोकस कनाडा में काम करने का अनभुव रखने वाले उम्मीदवारों को स्थाई निवास के लिए आवेदन करने के लिए आमंत्रित करना होगा। इसके अलावा, फ्रैंकोफोन इमिग्रेशन टारगेट को पूरा करने और हेल्थ, ट्रेड और एजुकेशन में आवश्यकताओं का पूरा करने के लिए आईआरसीसी निम्नलिखित कैटेगरीज में श्रेणी-आधारित आमंत्रण दौर आयोजित करेगा।


