डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: Encounter in Ludhiana – पंजाब (Punjab) में नशा तस्करों और गैंगस्टरों के खिलाफ एक्शन जारी है। लुधियाना (Ludhiana) के दुगरी (Dugri) थाना के इलाके में आज सुबह पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़ की खबर सामने आई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जानकारी के अनुसार लुधियाना (Ludhiana) में मुठभेड़ में दोनों बदमाशों ने पुलिस पर जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों को अस्पताल भर्ती करवाया गया। पुलिस को उनसे हथियार भी बरामद हुई है।

बदमाशों की हुई पहचान
घायल बदमाशों की पहचान सुमित और मुनीष उर्फ टोनी के रूप में हुई जो भाई शहीद सिंह नगर के रहने वाले हैं। टोनी पर 15 मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि यह बदमाश किसी वारदात की फिराक में थे।
आपको बता दें कि उक्त बदमाशों को पुलिस फायरिंग मामले में पकड़ने के लिए गई थी। बदमाशों ने 22 फरवरी को फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।


