Punjab News: पंजाब पुलिस ने राज्यभर के 262 बस अड्डों पर चलाया तलाशी अभियान

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Punjab police conducted search operations

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) की सोच के अनुरूप आगामी होली (Holi) के त्योहार को शांतिपूर्ण बनाने के लिए, पंजाब पुलिस ने आज राज्यभर के 262 बस अड्डों पर घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) चलाया।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

यह अभियान डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) के निर्देशों के तहत राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में चलाया गया।

Punjab police conducted search operations
Punjab police conducted search operations

भारी पुलिस बल तैनात

इस राज्यव्यापी कार्रवाई की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे स्पेशल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (स्पेशल डीजीपी) कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि सभी सीपीज़/एसएसपीज़ को इस अभियान को सफल बनाने के लिए सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसपी) रैंक के अधिकारियों की निगरानी में भारी पुलिस बल तैनात करने को कहा गया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने स्निफर डॉग की सहायता से बस अड्डों पर आने-जाने वाले लोगों की तलाशी ली। उन्होंने आगे कहा कि टीमों द्वारा जांच के लिए संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में भी लिया गया है। उन्होंने कहा, “हमने सभी पुलिस कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि वे इस कार्रवाई के दौरान व्यक्तियों की तलाशी लेते समय उनके साथ नम्रता से पेश आएं।”

Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav
Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav

100 ग्राम हेरोइन बरामद

स्पेशल डीजीपी ने बताया कि राज्यभर में 121 गजटेड रैंक के अधिकारियों की निगरानी में 3000 से अधिक पुलिस कर्मियों वाली 400 पुलिस पार्टियां तैनात की गई थीं, जिन्होंने आम लोगों को कम से कम असुविधा सुनिश्चित करते हुए राज्य के विभिन्न बस अड्डों पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली।

उन्होंने बताया कि राज्य के लगभग 262 बस अड्डों पर चलाए गए इस ऑपरेशन के दौरान करीब 3868 लोगों की तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने पूछताछ के लिए 175 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस टीमों ने इस ऑपरेशन के दौरान दो आपराधिक मामले भी दर्ज किए हैं और 100 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

Punjab police conducted search operations
Punjab police conducted search operations

14 वाहनों को जब्त किया गया

स्पेशल डीजीपी ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान, पुलिस टीमों ने बस अड्डों और उनके आसपास खड़े वाहनों की भी जांच की। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस टीमों द्वारा 208 वाहनों के चालान किए गए और 14 वाहनों को जब्त किया गया है।स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने दोहराया कि सीमावर्ती राज्य में शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए ऐसी कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब के उद्योगपतियों के लिए गुड न्यूज, सरकार ने जारी किया अहम नोटिफिकेशन Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तख्त श्री केसगढ़ साहिब में मत्था टेका, होला मोहल्ला की हार्दिक... Viral News: 22 साल की लड़की ने 18 करोड़ में बेची अपनी वर्जिनिटी, ये फिल्म स्टार बना खरीददार Encounter In Punjab: पंजाब में AK-47 दिखा लूट करने वाले बदमाशों का पुलिस ने किया एनकाउंटर Crime News: पंजाब में 4 साल की बच्ची से रेप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार Punjab News: पंजाब के इस अस्तपाल में ग्लूकोज चढ़ते ही गर्भवती महिलाओं की बिगड़ी तबीयत, मचा हड़कंप Fire In Building: बड़ा हादसा; बिल्डिंग में लगी भीषण आग, तीन लोगों की मौत, कई लोग फंसे Accident News: भयानक सड़क हादसा, 2 पुलिसकर्मियों समेत 3 की मौत Holiday News: होली के मौके पर बच्चों की लगी मौज, कल 15 मार्च को भी छुट्टी Punjab News: पंजाब में शिव सेना नेता की गोलियां मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप