डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: Punjab Police 16 Officers Transfer Posting Order – पंजाब सरकार (Punjab) ने अभी अभी 16 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। सरकार ने विजिलेंस (Vigilance) विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 6 एसएसपी का ट्रांसफर कर दिया है। एक आईपीएस अधिकारी समेत कुल 16 पुलिस अफसरों की ट्रांसफर हुई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जानकारी के मुताबिक रूपिंदर सिंह को DCP सिटी लुधियाना तैनात किया गया है। इससे पहले वह एसएसपी EWO लुधियाना तैनात थे जबकि गुरसेवक सिंह को AIG काउंटर इटेंजिलेंस फिरोजपुर की जिम्मेदारी दी गई है। वह पहले SSP विजिलेंस ब्यूरो अमृतसर रेंज तैनात थे।

गृह विभाग ने जारी किया आदेश
इस संबंधी गृह विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए हैं। इससे पहले पुलिस नौ जिलों के SSP समेत 21 अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। पंजाब में बड़े स्तर पर नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के बीच ये ट्रांसफर किए गए हैं।
पढ़ें आदेश की कॉपी

इन 6 SSP की हुई ट्रांसफर
इस दौरान मुख्य रूप से SSP विजिलेंस ब्यूरो अमृतसर रेंज गुरसेवक सिंह, SSP ईडब्ल्यू विजिलेंस ब्यूरो लुधियाना जसकिरनजीत सिंह, राजेश सिंह SSP विजिलेंस ब्यूरो जालंधर रेंज, रविंदर पाल सिंह SSP विजिलेंस ब्यूरो लुधियाना रेंज में तैनात किया गया है।
इसी तरह दजलीत सिंह SSP विजिलेंस ब्यूरो रूपनगर रेंज, हरपाल सिंह सिंह SSP विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा शामिल हेै। वहीं, ज्यादातर पुलिस अधिकारियों की अब विजिलेंस ब्यूरो में ही तैनाती की गई। सरकार की कोशिश अब विजिलेंस ब्यूरो को मजबूत करने की है।


