डेली संवाद, नई दिल्ली। Airtel New Plan: एयरटेल यूजर्स के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, Airtel ने दिया यूजर्स को होली गिफ्ट दे दिया है। भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने यूजर्स के लिए नया रिचार्ज प्लान पेश किया है। कंपनी के नए प्लान की कीमत 59 रुपये है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जो अपने डेली डेटा का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
नए प्लान के जरिए यूजर्स (Airtel Users) सोमवार से शुक्रवार तक का बचा हुआ डेटा वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को इस्तेमाल कर पाएंगे। इस प्लान के साथ एयरटेल उन टेलीकॉम कंपनियों में शामिल हो जाएगा, जो अपने ग्राहकों को डेटा रोलओवर की सुविधा देते हैं।
एयरटेल का 59 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
एयरटेल (Airtel) में यूजर्स को डेटा रोलओवर फीचर का लाभ लेने के लिए 59 रुपये का प्लान खरीदना होगा। इस प्लान के साथ यूजर्स सोमवार से शुक्रवार तक का बचा हुआ डेटा शनिवार और रविवार को इस्तेमाल कर पाएंगे। इसका मतलब है कि यूजर्स को पूरे हफ्ते का बचा हुआ डेटा वीकेंड पर यूज करने की सुविधा मिलेगी। यूजर्स रविवार को रात 12 बजे तक की डेटा यूज कर पाएंगे। 12 बचे बार सोमवार के बाद से डेली डेटा शुरू हो जाएगा।
Telecom Talk ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह डेटा रोलओवर प्लान सिर्फ उन एयरटेल यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो अनलिमिटेड वॉयस पैक के साथ डेली डेटा बेनिफिट का इस्तेमाल करते हैं। एयरटेल ने डेटा रोलओवर फीचर को सीधे अपने अनलिमिटेड प्लान में नहीं जोड़ा है। बल्कि कंपनी ने इसे ऐड-ऑन पैक के रूप में पेश किया है। इस सर्विस का बेनिफिट लेने के लिए यूजर्स को अलग से पैक खरीदना होगा।
फिलहाल हरियाणा और नॉर्थ ईस्ट में मिलेगा फायदा
एयरटेल का यह प्लान फिलहाल सिर्फ हरियाणा और नॉर्थ ईस्ट सर्कल के प्रीपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। उम्मीद है कंपनी जल्द ही इसे अन्य सर्कल के लिए पेश कर सकती है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी फिलहाल इस प्लान की टेस्टिंग कर रही है।