डेली संवाद, अयोध्या। Crime News: यूपी (UP) के अयोध्या (Ayodhya) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अयोध्या में शादी के अगले दिन यानी सुहागरात के दिन दूल्हा-दुल्हन की मौत से हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
बताया जा रहा है कि पहले इसे सुसाइड समझा जा रहा था, लेकिन ये सुसाइड नहीं, बल्कि हत्या के बाद सुसाइड है। पति ने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या की, फिर खुद फांसी लगा ली। इस बात का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ है।
शक के चलते की हत्या
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी दुल्हन के गले पर चोट के निशान मिले हैं। ये निशान नाखूनों के हैं। गले में काफी अंदर तक नाखूनों के निशान और रगड़ मिली। बताया जा रहा है कि पति अपनी पत्नी पर शक करता था जिसके चलते उसने हत्या कर दी।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के मोबाइल में एक मैसेज मिला है, जो उसने खुद अपने दूसरे नंबर से किया था। मैसेज के माध्यम से वह पत्नी शिवानी से उसके पुराने रिलेशनशिप को जानने की कोशिश कर रहा था। शिवानी अपने मायके से मोबाइल नहीं लाई थीं।


