डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) नगर निगम से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर नगर निगम में आज सफाई कर्मचारी यूनियन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इस दौरान उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि वह सिर्फ स्थाई रूप से ही भर्ती करें। उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग समेत कोई भी दूसरी भर्ती हमें मंजूर नहीं है। इसके साथ ही वह नगर निगम के मेयर विनीत धीर से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
मांगे ना मानने पर होगा बड़ा प्रदर्शन
सफाई कर्मचारी यूनियन ने मांग करते हुए कहा कि अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो वह बड़ा प्रदर्शन करेंगे। प्रधान सनी सहोता ने कहा- हर सरकारी विभाग में छुट्टियां होती हैं, लेकिन हमें श्री वाल्मीकि जी महाराज की जयंती पर भी छुट्टी नहीं मिलती।
उस दिन भी हम सफाई करने के बाद अपना त्योहार मनाने निकल जाते हैं। हमें छुट्टियों के दिन काम करने का वेतन मिलना चाहिए। वहीं मेयर विनीत धीर ने कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही उनकी समस्या का हल कर दिया जाएगा।






