डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में आज मीडिया क्लब (Media Club) की विशेष बैठक हुई। इसमें वरिष्ठ पत्रकार और फोटो जर्नालिस्ट गगन वालिया को सर्वसहमत से प्रधान चुना गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मीडिया क्लब के सदस्यों ने नवनियुक्त प्रधान गगन वालिया को फूल माला पहनाकर बधाई दी। डेली संवाद के एडिटर महाबीर सेठ, लोकबाणी के संपादक अमन मेहरा, वरिष्ठ पत्रकार रूपेश शर्मा, दैनिक सवेरा के वरिष्ठ पत्रकार रोहित सिद्धू, दैनिक सवेरा के वरिष्ठ पत्रकार राजेश योगी, दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार सतपाल, दैनिक भास्कर के पत्रकार अनिल वर्मा, टीवी पंजाब के संपादक विनयपाल ने बधाई दी।
जल्द होगी कार्यकारिणी का ऐलान
इसके साथ ही पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार सुनील दत्त शर्मा, जालंधर सिटी लाइव के संपादक रमेश नैय्यर, यूएनआई पोस्ट के संपादक बिट्टू ओबराय समेत पत्रकरों ने गगन वालिया को बधाई दी। प्रधान गगन वालिया ने कहा कि जल्द ही आने वाले दिनों में मीडिया क्लब की कार्यकारिणी का ऐलान किया जाएगा।
वहीं गगन वालिया के प्रधान बनने के बाद पत्रकारों प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और डिजीटल मीडिया के पत्रकारों ने बधाई दी है।