डेली संवाद, बरनाला। Punjab News: पंजाब (Punjab) में सरकार इस एक्शन मोड़ में नजर आ रही है। आए दिन गैंगस्टरों और नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों सीएम मान द्वारा नशा तस्करों को वार्निंग भी दी गई थी।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इसी को लेकर अब खबर सामने आ रही है। खबर है कि बरनाला में 2 महिला नशा तस्करों के घर पर कार्रवाई करते हुए घरों को बुलडोजर से तोड़ दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत करीब 16 केस दर्ज हैं।

बताया जा रहा है कि गिराई गई बिल्डिंग खाली थी। बता दे कि पंजाब में 12 दिनों से चल रही नशा विरोधी मुहिम के तहत 875 एफआईआर दर्ज कर 1,188 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 35 लाख रुपए की ड्रग मनी जब्त की गई।
[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














