डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: जसवीर सिंह गढ़ी ने आज पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरपर्सन के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर बोलते हुए गढ़ी ने पंजाब में अनुसूचित जातियों के अधिकारों और हितों की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
उन्होंने कहा कि आयोग राज्य में अनुसूचित जाति समुदाय के कल्याण, न्याय और सशक्तिकरण को सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करेगा। इस समारोह में पंजाब राज्य कंटेनर एवं वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन डॉ. सुखविंदर सुख्खी, जसवीर सिंह औलियापुर, गुरलाल सैला, पंजाब चेयरमैन नवजोत सिंह जरग एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।