Holiday News: लग गई मौज, पंजाब में लगातार छुट्टियां; पढ़ें कब और कौन से संस्थान रहेंगे बंद

Mansi Jaiswal
2 Min Read

डेली संवाद, श्री आनंदपुर साहिब। Holiday News: पंजाब में लगातार चार छुट्टियां सामने आ रही है। जिला मजिस्ट्रेट रूपनगर हिमांशु जैन (Himanshu Jain) ने श्री आनंदपुर साहिब के सरकारी और प्राइवेट शैक्षिक संस्थानों में 13 से 15 मार्च तक छुट्टी घोषित कर दी है। हालांकि जिन शैक्षिक संस्थानों में परीक्षाएं चल रही हैं, उनके लिए यह आदेश लागू नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

इसके साथ ही अब पूरे ब्लॉक में शैक्षिक संस्थान 17 मार्च को ही फिर से खुलेंगे, क्योंकि 16 मार्च को रविवार के कारण सार्वजनिक छुट्टी है। बता दें कि होला मोहल्ले का त्योहार कीरतपुर साहिब और श्री आनंदपुर साहिब (Sri Anandpur Sahib) में 10 से 15 मार्च तक मनाया जा रहा है।

13 से 15 मार्च तक छुट्टी

लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से यहाँ नतमस्तक होने के लिए आते हैं। ब्लॉक श्री आनंदपुर साहिब में स्थित सरकारी और प्राइवेट शैक्षिक संस्थान, जिनमें परीक्षा नहीं चल रही है, 13 से 15 मार्च तक छुट्टी रहेगी। जिला मजिस्ट्रेट ने यह आदेश जिला शिक्षा अधिकारी की प्रार्थना पर जारी किए हैं।

अपने आदेश में उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक और माध्यमिक को निर्देशित किया है कि यदि विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में जाने में कोई समस्या होती है तो उन्हें तुरंत इस संबंध में जानकारी दी जाए, ताकि उनकी सुविधा के लिए उचित व्यवस्थाएँ की जा सकें।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news website development in jalandhar