Jalandhar News: जालंधर में संगीन परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का शव, मची सनसनी

Daily Samvad
2 Min Read
People taking the recovered body in an ambulance.

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में लम्मा पिंड चौक के पास एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। आशंका है कि ज्यादा नशा करने के कारण उसकी यहां पर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को देर रात एक व्यक्ति ने देखा कि खोखे के पीछे एक व्यक्ति काफी देर से बेसुध पड़ा हुआ है। जिसके बाद तुरंत मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई।

The body was recovered by the police.
The body was recovered by the police.

जांच के लिए मौके पर जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के थाना डिवीजन नंबर-8 की एक टीम जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी। ने जब मौके पर चेकिंग की तो उसकी जेब से किसी प्रकार का कोई पहचान पत्र या अन्य कोई सामान नहीं मिला।

died

मृतक की पहचान नहीं हुई

पुलिस के मुताबिक मृतक पिछले काफी समय से लम्मा पिंड एरिया में ऐसे ही घूमता रहता था। मगर कोई भी आसपास का व्यक्ति मृतक को नहीं जानता था। जब मृतक की पहचान नहीं हुई तो मृतक के शव को 72 घंटे के लिए सिविल अस्पताल जालंधर के पोस्टमॉर्टम रूम में रखवा दिया गया है।

अगर 72 घंटे में मृतक की पहचान नहीं होती को पुलिस नगर निगम जालंधर की मदद से उक्त मृतक का अंतिम संस्कार करवाएगी। फिलहाल मामला नशे की ओवरडोज से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *