डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब के अमृतसर (Amritsar) से बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। अमृतसर में दिन-दिहाड़े तीन अज्ञात युवकों ने भाजपा (BJP) नेता और सुनार का काम करने वाले विशाल सूर पर उस समय गोली (Firing) चला दी, जब वह अपनी दुकान खोल रहे थे। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक भाजपा नेता पर गोली चलाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस अवसर पर जानकारी देते हुए भाजपा नेता एवं स्वर्णकार विशाल सूर ने बताया कि वह सुबह करीब साढ़े दस बजे अपनी ज्यूलर की दुकान खोल रहा था कि एक युवक मोटरसाइकिल पर आया तथा उसके साथ उसके दो अन्य साथी भी थे।

भाग कर जान बचाई
उन्होंने उस पर गोली चलाई लेकिन गोली मुझे नहीं लगी। जब उसने खुद को बचाने की कोशिश की तो उन्होंने दो और गोलियां चलाईं, उसने भाग कर अपनी जान बचाई। इसके बाद तीनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि ये युवक कल भी उसकी दुकान पर आए थे और आभूषणों के दाम पूछ रहे थे। आज वही युवक उसके सामने आया और उन्होंने उस पर गोली चला दी। साथ ही उन्होंने प्रशासन से न्याय की मांग की है और कहा है कि उसकी जान-माल की सुरक्षा की जाए।

CCTV कैमरे खंगाल रही
इस मौके पर मजीठा रोड थाने के पुलिस अधिकारी रणजीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि विशाल सूर जो कि भाजपा नेता है, उसकी विशाल ज्वेलर्स के नाम से सुनार की दुकान है।
वहां कुछ अज्ञात युवकों ने गोलियां चलाई। उन्होंने एक गोली का खोल बरामद कर लिया है। वह घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और घटना की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आसपास के CCTV कैमरे खंगाल कर आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।


