डेली संवाद, राजस्थान। Crime News: राजस्थान (Rajasthan) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है यहां एक कांग्रेस (Congress) नेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। जिसके बाद पार्टी में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के धौलपुर जिले में यूथ कांग्रेस नेता की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पिता की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने हमलावरों की तलाश तेज कर दी है।
आरोपी मौके से भाग निकले
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि राजाखेड़ा पंचायत समिति के सामने कुछ लोगों ने युवा कांग्रेस के मीडिया समन्वयक भूपेंद्र सिंह पर घेरकर हमला किया। यूथ कांग्रेस नेता की बेरहमी से पिटाई के बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले।
पुरानी रंजिश के चलते हमला
घायल हालत में भूपेंद्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसी पुरानी रंजिश के चलते हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


