Kanpur: छात्रा के यौन शोषण के आरोप में ACP सस्पैंड, DGP ने की बड़ी कार्रवाई

Daily Samvad
3 Min Read
suspend

डेली संवाद, कानपुर। Kanpur IIT ACP Harassing Case: छात्रा के यौन शोषण के आरोप में एसीपी (ACP) को सस्पैंड कर दिया गया है। मामला कानपुर (Kanpur) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का है। कानपुर IIT की पीएचडी स्कॉलर से यौन शोषण के आरोपी ACP मोहसिन खान को सस्पेंड कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

करीब तीन महीने पहले 12 दिसंबर, 2024 को IIT छात्रा ने कल्याणपुर थाने में ACP मोहसिन के खिलाफ केस दर्ज कराया था। तब से आरोपी डीजीपी मुख्यालय से अटैच थे। उन्हें कानपुर से रिलीव कर दिया गया था। पुलिस कमिश्नर ने मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी थी। रिपोर्ट का संज्ञान लेकर शासन ने अब ACP को सस्पेंड किया है।

Kanpur IIT ACP Harassing Case
Kanpur IIT ACP Harassing Case

DGP प्रशांत कुमार को लेटर

पीड़िता ने 7 दिन पहले DGP प्रशांत कुमार को लेटर लिखा था। इसमें लिखा था- आरोपी खाकी वर्दी वाला है। इस वजह से उसकी अरेस्टिंग नहीं की गई। उसके खिलाफ कोई विभागीय एक्शन नहीं लिया गया है। उसने हाईकोर्ट से अरेस्टिंग और चार्जशीट पर स्टे ले लिया।

छात्रा बोली थी कि मैं अंतिम दम तक लड़ाई जारी रखूंगी। आरोपी को सजा दिलाकर रहूंगी। आरोपी ACP की वजह से मेरा करियर ही नहीं प्रभावित हुआ, बल्कि मुझे मानसिक अवसाद से गुजरना पड़ रहा है। 20 मार्च को सुनवाई है। मैं अपना पक्ष मजबूती से रखूंगी, ताकि अरेस्टिंग और चार्जशीट पर स्टे को खारिज कराया जा सके।

Prashant Kumar DGP Uttar Pradesh
Prashant Kumar DGP Uttar Pradesh

DGP मुख्यालय से अटैच रहेंगे

सस्पेंड होने के बाद भी मोहसिन खान DGP मुख्यालय लखनऊ से अटैच रहेंगे। सस्पेंशन का लेटर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में भेजा जाएगा। इसके बाद विभागीय जांच शुरू होगी, जिसके बाद दंड तय किया जाएगा।

मोहसिन खान विवेचना पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट से स्टे ले आए थे। जिसमें सुनवाई की तारीख 20 मार्च लगी है। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इस डेट पर हाईकोर्ट कुछ फैसला सुना सकती है।

Violence
Violence

मामले की जांच कर रही SIT

कलक्टरगंज ACP रहे मोहसिन खान पर छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कल्याणपुर थाने में 12 दिसंबर, 2024 को FIR दर्ज कराई थी। इसके बाद तत्काल प्रभाव से ACP को पुलिस हेडक्वार्टर अटैच कर दिया गया। मामले की जांच DCP साउथ अंकिता शर्मा की निगरानी में SIT कर रही है।

झूठे केस में फंसाने की कोशिश हो रही

पीड़ित छात्रा का कहना है कि पुलिस मेरे मामले में कोई अपडेट नहीं दे रही है। मुझ पर शादीशुदा होने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है, जबकि मैंने शादी नहीं की। मैं पुलिस नहीं, ऊपर वाले के भरोसे हूं। अगर न्याय नहीं मिला तो मुझे भी नहीं पता कि मैं क्या कर लूंगी। मेरा करियर बर्बाद करने की कोशिश की जा रही।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *