डेली संवाद, बठिंडा। Encounter In Punjab: पंजाब (Punjab) में लूट और चोरी की वारदातें रूकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन ऐस मामला सामने आता है। ऐसा ही एक मामला बठिंडा (Bathinda) से सामने आ रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
यहां एके-47 दिखाकर लूट के मामले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी दे मुताबिक इनमें से दो सिपाही हैं, जो छुट्टी पर आए थे। बताया जा रहा है कि वे चोरी की एके-47 लेकर आए थे, जिसे दिखाकर लूट लिया।
एक आरोपी को गोली मार दी गई है। बता दे कि बठिंडा के ग्रीन होटल में डकैती की वारदात हुई थी। घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपी सेना में तैनात हैं। उन्होंने एके 47 दिखा मोबाइल फोन पर नकदी लूट ली।


