डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News। पंजाब सरकार (Punjab Government) के तीन साल के कार्यकाल के खराब प्रदर्शन को लेकर भाजपा (BJP) कल यानी रविवार (Sunday) को शहर के अलग अलग 17 जगहों पर विरोध प्रदर्शन करेगी। इसे लेकर आज भाजपा के जिला प्रधान सुशील शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
भारतीय जनता पार्टी जालंधर (Jalandhar) शहरी के अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में शहरी के सभी 17 मंडल कल रविवार 11 बजे से लेकर 12 बजे तक मान सरकार की बदहाली के तीन साल पूरे होने पर और झूठे वायदों के खिलाफ़ अलग अलग स्थानों पर विरोध प्रर्दशन करेगी।

झाड़ू वाली सरकार का झाड़ू से ही सफाया
सुशील शर्मा ने कहा कि पंजाब में झाड़ू वाली सरकार का झाड़ू से ही सफाया होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने आपको बड़ी उम्मीद से चुना था लेकिन आप सरकार ने तीन साल पूरे होने के बाद पंजाबवासियों के साथ विश्वासघात करके यह साबित कर दिया है कि आप पार्टी की नीति और नियत में बड़ा अंतर है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह अब पंजाब के भोले वाले लोग भी आप पार्टी के झूठे एजेंडे को नाकार कर इन्हें सत्ता से बाहर करेंगे। सुशील शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के तीन वर्ष के शासन के दौरान राज्य में कानून-व्यवस्था धवस्त हो चुकी है।अपराधी व माफिया बेलगाम हैं।

घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि
सूबे में नशा, हत्या, फिरौती, लूट व चेन स्नैचिंग आदि की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है, जिससे पंजाब की साख तथा आर्थिकता को गहरा आघात लगा है, जो कि बहुत ही चिंताजनक विषय है।उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता को शराब या नशा नहीं, बल्कि स्कूलों, अस्पतालों और खेल के मैदानों की अधिक जरूरत है और यह सब भाजपा ही पूरा कर सकती है
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी के कुशासन को देख चुकी है और 2027 में भाजपा को विजयी बनाने का मन बना चुकी है। इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की, मंडल प्रधान राजेश मल्होत्रा, मंडल महामंत्री अनुज शारदा, दिनेश महेंद्रू, गौरव मेहता, मनीष पाठक, अर्जुन सिंह हैप्पी आदि हाजिर थे।


