Jalandhar News: जालंधर समेत पंजाब और हरियाणा के कई ट्रेवल एजेंट पर ED का शिकंजा, डंकी रूट से 50 से 80 लाख लेकर अमेरिका भेजा, कई सरपंच और पंच पर भी कार्रवाई की तैयारी

Daily Samvad
4 Min Read
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों के बाद जांच तेज कर दी है। जालंधर ईडी (Jalandhar ED) ने 11 ऐसे लोगों से पूछताछ की, जोकि अमेरिका (America) से डिपोर्ट होकर भारत लौटे थे।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

सभी से जालंधर ईडी ने उनके विदेश जाने से जरिए के बारे में पूछताछ की। 11 लोगों की पूछताछ में कई फर्जी ट्रैवल एजेंटों (Fake Travel Agent) के नाम सामने आए हैं। जोकि पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ (Chandigarh) से संबंध रखते हैं।

ED tightens grip on many travel agents of Jalandhar, Punjab and Haryana
ED tightens grip on many travel agents of Jalandhar, Punjab and Haryana

पूछताछ में मुख्य टारगेट फर्जी एजेंटों से सब एजेंट थे

मिली जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस ने बीते कुछ समय में कई ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ मामले दर्ज की और कुछ को गिरफ्तार भी किया। मगर ईडी उक्त सारे मामले की जड़ तक जाने की कोशिश में है। जैसे की फर्जी ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार होगा तो उनके नीचे वाले लोग यही काम शुरू कर देंगे।

ऐसे में एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट आरोपियों उनके सब एजेंट और उक्त फर्जी एजेंटों तक पहुंचने के जरिए की तलाश कर रही है। क्योंकि फर्जी ट्रैवल एजेंट तो गिरफ्तार हो जाएगा। मगर उक्त मामले की जड़ फिर भी रह जाएगी। ऐसे में एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट इस वक्त सब एजेंटों के बारे में भी पूछताछ कर रही है। जिससे उक्त कड़ी को जांच के बाद जड़ से खत्म किया जाए।

US Indian Migrants Deportation
US Indian Migrants Deportation

कई सरपंच और पंच के नाम भी युवकों की पूछताछ में आए

बता दें कि एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट की पूछताछ में एक नई बात पता चली है। एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट को जांच में पता चला है कि पंजाब सहित अन्य राज्यों के कई केसों में सरपंच और पंच के जरिए लोग फर्जी ट्रैवल एजेंटों तक पहुंचे थे। ऐसे में उक्त कड़ी भी एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट के रडार है।

जिससे उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया जाए। क्योंकि उसके आगे विदेश में इनकी क्या कड़ी है, उस पर भी जांच आगे बढ़ाई जा सके। एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट फिलहाल मामले में ऐसे सरपंच और पंचों का डेटा तैयार कर रही है। जिसके बाद मामले में एक्शन शुरू किया जाएगा। साथ मामले में पैसों के लेनदेन कैसे हुए सहित अन्य कई पहलुओं पर जांच हो रही है।

All the youths were sent to India in a US military plane.
All the youths were sent to India in a US military plane.

डंकी रूट का खर्चा 50 से 70 लाख रुपए

भारत से एक डंकी के अमेरिका पहुंचने का औसत खर्च 20 से 50 लाख रुपए है। कभी-कभी ये खर्च 70 लाख तक पहुंच जाता है। एजेंट वादा करता है कि डंकी को कम परेशानी झेलनी पड़ेगी, लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं होता।

ज्यादातर पेमेंट तीन किस्तों में होती है। पहली भारत से निकलने पर, दूसरी कोलंबिया बॉर्डर पहुंचने पर, तीसरी अमेरिकी बॉर्डर के पास पहुंचने पर। पैसों का भुगतान नहीं होने पर एजेंटों के गिरोह मैक्सिको या पनामा में डंकी की हत्या करके पीछा छुड़ा लेते हैं।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *