डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (Jalandhar Improvement Trust) की चेयरमैन राजविंदर कौर थियडा को लेकर पंजाब सरकार (Punjab Government) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। राजविंदर कौर थियडा अब किसी भी समय इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन का ओहदा संभाल सकती हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
आपको बता दें कि पंजाब में बीते दिनों सरकार द्वारा इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (Improvement Trust) के चेयरमैन को हटा दिया था। पंजाब सरकार ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के कई जिलों में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन को हटा दिया था।


इसी बीच अब एक और बड़ी खबर Improvement Trust से सामने आ रही है। सरकार ने नई नियुक्त की गई चेयरमैन राजविंदर कौर थियडा को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें सरकार ने अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर की चेयरमैन नियुक्त किया हैं।


बता दे कि इससे पहले Improvement Trust के चेयरमैन पर जगतार सिंह संघेड़ा नियुक्त थे जिनको मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पद से हटा दिया था और महिला नेत्री राजविंदर कौर थिएड़ा को इंप्रूवमेंट ट्रस्ट का चेयरमैन नियुक्त किया था। उनके साथ आत्म प्रकाश बबलू को ट्रस्ट का ट्रस्टी नियुक्त किया गया है।


