डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) की बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने आज शहर के अलग अलग इलाके में तीन अवैध कामर्शियल निर्माण काम रुकवा दिया। मौके पर पहुंची बिल्डंग ब्रांच की टीम ने कामर्शियल निर्माण के दस्तावेज मांगे, लेकिन इमारत मालिक दिखा नहीं सके कार्यवाही।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जालंधर (Jalandhar) के मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) और नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain, IAS) ने एक बार फिर से अवैध निर्माणों पर सख्ती दिखाई है। आदेश के बाद आज एटीपी सुखदेव वशिष्ठ (ATP Sukhdev Vashisht) ने अलग अलग इलाकों में चल रहे अवैध निर्माणों पर एक्शन लिया।

बस्ती गुजां अड्डा पर काम रुकवाया
एटीपी सुखदेव वशिष्ठ, इंस्पैक्टर अजय कुमार और महिंदर कुमार की टीम ने कार्ऱवाई की। एटीपी ने बताया कि बस्ती गुजां अड्डा के पास सोढ़ी होम्योपैथिक क्लीनिक के सामने गली में अवैध रूप से 1000 वर्ग फुट में कामर्शियल इमारत बन रही थी, सूचना के बाद इस निर्माण को तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया गया है। इमारत मालिक मौके पर कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका।

कपूरथला नहर पर अवैध कांप्लैक्स रोका
इसके बाद बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने कपूरथला नहर रोड पर अवैध रूप से बन रहे कांप्लैक्स का काम रुकवा दिया। इस कांप्लैक्स में नीचे चार दुकाने बनाई गई है, जबकि पहली मंजिल और दूसरी मंजिल भी अवैध रूप से बनाया गया है। इस इमारत का काम पहले भी रोका गया था, लेकिन इमारत मालिक ने काम नहीं बंद किया था।

गुलाबदेवी रोड पर एक्शन
बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने इसके बाद गुलाबदेवी रोड पर श्रीराम मंदिर के साथ अवैध बन रही इमारत का काम रुकवाया गया। बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि 20 फुट गली में अवैध रूप से कामर्शियल बिल्डिंग बनाई जा रही थी, सूचना के बाद इस इमारत का काम रोका गया है।
बड़ी कार्रवाई की तैयारी में निगम
शहर में कई जगहों पर अवैध रूप से निर्माण और कालोनियां बनाई जा रही है। मेयर वनीत धीर और कमिश्नर गौतम जैन ने एक बार फिर से अवैध निर्माणों और कालोनियों के खिलाफ सख्ती दिखाई है। जिससे आने वाले दिनों में अलग अलग हिस्सों में अवैध कालोनियों और निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है।

आपको बता दें कि शहर में भू-माफिया लगातार कालोनाइजरों से ठेके लेकर नगर निगम को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहा है। शहर के रामामंडी, पठानकोट रोड, होशियारपुर रोड, बस्ती दानिशमंदा, लसूड़ी मोहल्ला, कपूरथला रोड, 66 फुटी रोड पर अवैध रूप से कालोनियां काटी जा रही है। बस्ती पीरदाद रोड पर अवैध कालोनी काटकर कोठियां बनाई जा रही है, जिससे सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा है।


