डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: पंजाब (Punjab) से आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते है यहां विदेश पहुंचकर पत्नियों के तेवर बदल जाते है और जिस पति ने पैसे लगाकर विदेश भेजा होता है उनको अपने पास बुलाने के लिए मना कर देती है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
दरअसल पंजाब (Punjab) के ज्यादातर लोग बाहर जाकर बसना चाहते है लेकिन जब लड़का या लड़की किसी कारण खुद विदेश नहीं जा सकते तो वह ऐसे पार्टनर से शादी कर लेते है जो उनको विदेश लेकर जाने में मदद कर सकते है

ऐसा ही एक मामला बठिंडा (Bathinda) से सामने आ रहा है यहां अपनी पत्नी को इंग्लैंड (England) भेजने के लिए करीब 42 लाख रुपए खर्च करने वाले युवक ने पत्नी की धोखेबाजी से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने इस संबंध में उसकी पत्नी समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार मलकीत सिंह निवासी संदोहा ने मौड़ पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपने बेटे तेजिंदर की शादी करीब 9 साल पहले मनजीत कौर पुत्री मघर सिंह के साथ की थी।
पत्नी का अन्य युवक के साथ प्रेम संबंध
बाद में उसने मनजीत कौर पर 34 लाख रुपए खर्च कर उसे इंग्लैंड भेज दिया। उन्होंने अपने बेटे तेजिंदर सिंह को भी इंग्लैंड बुला लिया। इंग्लैंड जाने के बाद तेजिंदर सिंह को पता चला कि उसकी पत्नी का किसी अन्य युवक लवप्रीत सिंह के साथ प्रेम संबंध है।
उन्होंने बताया कि तब तक वह उक्त लड़की पर 42 लाख रुपए खर्च कर चुके थे। अपनी पत्नी की बेवफाई से तंग आकर उनके बेटे ने हाल ही में इंग्लैंड में आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले एक वीडियो जारी की है वीडियो के आधार पर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


