डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार (Punjab Government) द्वारा “युद्ध नशों विरुद्ध” मुहिम के तहत नशे और नशे के व्यापार में लगे लोगों के खिलाफ युद्ध स्तर पर कार्रवाई जारी है। सरकार ने जनसहयोग के साथ नशे के खात्मे तक इस लड़ाई को जारी रखने का संकल्प लिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इसी अभियान के तहत फरीदकोट पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। फरीदकोट पुलिस, उपमंडल मजिस्ट्रेट कोटकपूरा और कार्य साधक अधिकारी नगर कौंसिल कोटकपूरा द्वारा कोटकपूरा शहर में अवैध कब्जों और नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई की गई।

एस.एस.पी. डॉ. प्रज्ञा जैन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इन कब्जाधारियों में कई कुख्यात नशा तस्कर शामिल हैं, जो नशा तस्करी के धंधे से जुड़े हुए थे। उनके संबंध में विवरण इस प्रकार है:
- अल्ला रक्खा पुत्र प्रीत राम, निवासी इंदिरा कॉलोनी, कोटकपूरा
1)मुकदमा नंबर 102, दिनांक 06.05.2010, धारा 307, 34 आईपीसी, थाना सिटी कोटकपूरा
2) मुकदमा नंबर 50, दिनांक 28.03.2019, धारा 379 आईपीसी, थाना सिटी कोटकपूरा
3) मुकदमा नंबर 36, दिनांक 02.03.2021, धारा 21(बी)/61/85 एन.डी.पी.एस. एक्ट, थाना सिटी कोटकपूरा
- लज्जा पत्नी सिकंदर, निवासी इंदिरा कॉलोनी, टिब्बा बस्ती, कोटकपूरा
1) मुकदमा नंबर 108, दिनांक 04.07.2019, धारा 452, 354, 324, 506 आईपीसी, थाना सिटी कोटकपूरा
2) मुकदमा नंबर 143, दिनांक 12.07.2022, धारा 21(बी)/61/85 एन.डी.पी.एस. एक्ट, थाना सिटी कोटकपूरा
3) मुकदमा नंबर 146, दिनांक 13.07.2022, धारा 341, 323, 324, 34 आईपीसी, थाना सिटी कोटकपूरा
4) मुकदमा नंबर 156, दिनांक 25.07.2024, धारा 126(2), 115(2), 190 बी.एन.एस., थाना सिटी कोटकपूरा
- निशा रानी पत्नी राजन, निवासी इंदिरा कॉलोनी, टिब्बा बस्ती, कोटकपूरा
1) मुकदमा नंबर 25, दिनांक 08.02.2025, धारा 21(बी), 61, 85 एन.डी.पी.एस. एक्ट
- सोना देवी पत्नी बब्बल राम, निवासी मोहल्ला छज्जघर, टिब्बा बस्ती, कोटकपूरा
1) मुकदमा नंबर 37, दिनांक 23.02.2025, धारा 21(बी)/61/85 एन.डी.पी.एस. एक्ट, थाना सिटी कोटकपूरा
फरीदकोट एस.एस.पी. डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों के तहत चल रहे “युद्ध नशों विरुद्ध” मुहिम और डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव के मार्गदर्शन में फरीदकोट पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है।
पिछले दो हफ्तों में फरीदकोट पुलिस ने 189 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 21 बड़े तस्कर शामिल हैं। इसके अलावा, पिछले 7 महीनों में नशा तस्करों की करीब 4 करोड़ 33 लाख रुपये से अधिक मूल्य की संपत्तियों को फ्रीज किया गया है।
दो बार नोटिस भी जारी किए गए
एस.डी.एम. कोटकपूरा वरिंदर सिंह ने बताया कि यह जगह नगर परिषद की थी, जिस पर इन लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे थे। कार्य साधक अधिकारी द्वारा इन्हें दो बार नोटिस भी जारी किए गए थे, लेकिन कब्जाधारियों द्वारा जगह खाली न करने के कारण प्रशासन को बुलडोजर कार्रवाई करनी पड़ी।
इस मौके पर कोटकपूरा के निवासियों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का धन्यवाद किया और जिला प्रशासन व पुलिस के इस कदम की सराहना की। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ की गई यह कार्रवाई सराहनीय है।
इस अवसर पर लोगों ने “पंजाब सरकार जिंदाबाद” के नारे भी लगाए। जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने इस मौके पर जनता को विश्वास दिलाया कि पंजाब सरकार नशे के खात्मे के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। नशे के शिकार लोगों का इलाज करवाकर उनके पुनर्वास में पूरी सहायता की जाएगी।


