डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) के जिला अमृतसर (Amritsar) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमृतसर के एक मंदिर में बड़ा धमाका हो गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर के खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर में धमाका हुआ है। हमलावर मोटरसाइकिल सवार दो युवक थे, जिन्होंने मंदिर पर बम जैसी कोई वस्तु फेंककर हमला किया।
दोनों युवक मोटरसाइकिल पर आए
ये सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी में देखा गया कि दोनों युवक मोटरसाइकिल पर आए थे, उनके हाथ में झंडा था। वे कुछ देर तक मंदिर के बाहर खड़े रहे और फिर मंदिर की तरफ कोई वस्तु फेंकी।
जैसे ही वे वहां से भागे, मंदिर में जोरदार धमाका हुआ। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और हिन्दुओं में भारी रोष देखने को मिल रहा है।


