Punjab News: आंगनवाड़ी केंद्रों को लेकर पंजाब सरकार ने किया बड़ा ऐलान, होगा फायदा

Muskan Dogra
2 Min Read
Social Security, Women and Child Development Minister, Dr. Baljit Kaur

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार (Punjab Government) राज्य की महिलाओं और बच्चों के समग्र विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए राज्य में 1000 अति-आधुनिक आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

यह जानकारी सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने दी। जानकारी देते हुए डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि राज्य में बनाए जा रहे 1000 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण पर 10 लाख रुपये की लागत आएगी।

डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्रों की इमारतों के निर्माण के अलावा, केंद्रों के फर्नीचर के लिए भी आवंटित धनराशि का उपयोग किया जा रहा है। इसमें बच्चों और महिलाओं के लिए पूरी तरह कार्यशील और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने हेतु फर्श निर्माण, पेंटिंग, प्लंबिंग, विद्युतीकरण और लकड़ी के कार्य शामिल हैं।

111 आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका

उन्होंने आगे बताया कि आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण का कार्य ग्रामीण विकास विभाग के अधीन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 111 आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि शेष आंगनवाड़ी केंद्रों की इमारतों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

एक कमेटी का गठन किया गया

डॉ. बलजीत कौर ने जोर देकर कहा कि इन आंगनवाड़ी केंद्रों का समय पर निर्माण सुनिश्चित करने और उच्च गुणवत्ता मानकों का पालन करने के लिए जिला स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि यह जिला स्तरीय कमेटी इन परियोजनाओं की नियमित निगरानी कर रही है।

पंजाब सरकार आंगनवाड़ी केंद्रों के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे पूरे पंजाब में पोषण और प्रारंभिक बाल्यकाल देखभाल सेवाओं में सुधार होगा।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 2 अवैध इमारतों पर चला बुलडोजर St Soldier: सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी रिजल्ट मे... Jalandhar News: जालंधर के अग्रवाल लीवर एंड गट अस्पताल को नगर निगम ने फिर भेजा नोटिस, 3 दिन में मांगा... Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के छात्र ने जीता इंस्पायर मानक अवार्ड, प्राप्त की ₹10,000 की ... Jalandhar News: राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह ने जिले को 3 एंबुलेंस की भेंट Punjab News: डॉ. बलजीत कौर के प्रयासों से जल संसाधन विभाग में सुधार और मैपिंग की पहल Punjab News: पंजाब पुलिस ने सीमा पार से संचालित ड्रग कार्टेल का किया भंडाफोड़; हेरोइन, एक पिस्तौल सम... Fraud Travel Agent: इंग्लैंड भेजने के नाम पर इस ट्रैवल एजेंट ने ठगे लाखों, पुलिस ने दर्ज किया मामला Jalandhar News: जालंधर में तेज रफ्तार बेकाबू कार दुकान में घुसी, CCTV में कैद हुई घटना Canada News: कनाडा की फ्लाइट में जालंधर की महिला की मौत, परिवार में छाया मातम