डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) के मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, जिससे एक बार फिर ठंड का एहसास होगा। पंजाब में जहां ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं, वहीं पंजाब के साथ-साथ चंडीगढ़ में भी बारिश हुई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मौसम विभाग ने पंजाब के 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है। गौरतलब है कि मौसम में यह बदलाव 9 मार्च को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण है।
भारी बारिश और तूफान की संभावना
मिली जानकारी के मुताबिक, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भारी बारिश और तूफान की संभावना है।
मौसम विभाग ने पूरे राज्य में बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की है, जो 16 मार्च तक जारी रहने की संभावना है। 16 मार्च तक पंजाब के कई जिलों में बारिश होगी। इससे पहले पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में 13-14 मार्च को चक्रवात का येलो अलर्ट जारी किया गया था।


