डेली संवाद, चंडीगढ़। Transfers Posting News: सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग में अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। सरकार ने 2 डिप्टी डायरेक्टर सहित 13 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। ट्रांसफर (Transfers) की लिस्ट 13 मार्च को ही तैयार हो गई थी। जिस पर हरियाणा (Haryana) सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी विवेक कालिया ने 15 मार्च को हस्ताक्षर करके हरी झंडी दी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जारी किए गए ऑर्डर के मुताबिक फरीदाबाद के डीआईपीआरओ दिनेश कुमार को रेवाड़ी ट्रांसफर किया है। रेवाड़ी के डिप्टी डायरेक्टर सुरेंद्र सिंह को हिसार भेजा गया है। हिसार के डीआईपीआरओ रोहित कुमार को हेड ऑफिस चंडीगढ़ में तैनाती दी गई है।

पंवार का चंडीगढ़ से फतेहाबाद भेजा
डिप्टी डायरेक्टर अमित पंवार का हेड ऑफिस चंडीगढ़ से फतेहाबाद ट्रांसफर किया है। DIPRO बिजेंद्र को हरियाणा भवन नई दिल्ली से गुरुग्राम व DIPRO मूर्ति देवी को गुरुग्राम से फरीदाबाद भेजा है।
DIPRO पारूलता का तबादला रोहतक RPLO से हेड़ ऑफिस चंडीगढ़ व DIPRO राजेश कुमार का पंचकूला से हरियाणा भवन नई दिल्ली किया है। इसके अलावा DIPRO कुलदीप बांगड़ को हेड़ ऑफिस चंडीगढ़ से पंचकूला ट्रांसफर किया है।
पढ़ें ट्रांसफर लेटर

भिवानी के DIPRO संजीव कुमार सैनी को रोहतक में DIPRO लगाया है और रोहतक के DIPRO सुरेंद्र सिंह को भिवानी का DIPRO लगाया है। DIPRO कृष्ण कुमार का हेड़ आफिस से जींद व संजय कुमार का जींद से नारनौल ट्रांसफर किया है।


