डेली संवाद, लुधियाना/जगराओं। Encounter in Punjab: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) से पुलिस- बदमाश में मुठभेड़ होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, लुधियाना की जगराओं पुलिस (Jagraon Police) ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी किशन पुत्र राजू निवासी जीरा 11 दिन पहले लक्खे वाले लड्डू ज्वेलर्स के शोरूम पर हुई फायरिंग में शामिल था।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी गांव सदरपुरा की तरफ भाग रहा है। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की। आरोपी ने पुलिस की गाड़ी पर लगातार तीन गोलियां (Firing) चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी की टांग में गोली मार दी, जिससे वह बाइक से गिर पड़ा। घायल आरोपी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

काफी समय से तलाश में थी- SSP
एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता ने बताया कि पुलिस काफी समय से आरोपियों की तलाश में थी। शनिवार को पुलिस ने आरोपियों की मदद करने वाले अमृतपाल को गिरफ्तार कर तीन दिन का रिमांड लिया था। इसी से पुलिस को आरोपी के बारे में अहम जानकारी मिली।
11 दिन पहले बदमाशों ने ज्वैलर्स के शोरुम पर चलाई थी गोलियां
गौरतलब है कि 11 दिन पहले बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने रानी झांसी चौक स्थित लड्डू ज्वैलर्स के शोरूम पर गोलियां चलाई थीं। इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने शनिवार को आरोपियों को शरण देने वाले अमृत सिंह को गिरफ्तार किया, जिससे मुख्य आरोपी तक पहुंचने में मदद मिली।


