डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार के उद्योग भवन के स्टोर में रखी पंजाब सरकार की एक महत्वपूर्ण फाइल चोरी हो गई है। दरअसल, चंडीगढ़ सेक्टर-10 स्थित पंजाब सरकार (Punjab Govt) के उद्योग भवन (Udyog Bhawan) के स्टोर से सेक्टर-18 कोठी नंबर 560 से जुड़े दस्तावेजों की एक फाइल, जो स्टोर में रखी हुई थी, चोरी हो गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
चोरी का पता चलने पर एडिशनल चीफ सेक्रेटरी डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल कॉमर्स एंड टेक्नोलॉजी आईटी गवर्नमेंट ऑफ पंजाब के (IAS) तेजबीर सिंह की शिकायत पर पुलिस स्टेशन-3 में चोरी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

CCTV खंगाल रही पुलिस
थाना-3 पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही, स्टोर व आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
स्टोर में जिन लोगों की ड्यूटी रहती है, उन सभी से भी पूछताछ की जाएगी, क्योंकि जो फाइल गुम हुई है, वह कोठी के दस्तावेजों से संबंधित थी, जो काफी महत्वपूर्ण है। चूंकि शिकायत खुद एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने की है, इसलिए मामला बड़ा हो जाता है और पुलिस इसे हल्के में नहीं ले रही है।

सभी से पूछताछ कर रही पुलिस
जानकारी अनुसार, जिस दिन चोरी हुई और उससे पहले जो भी स्टोर के आसपास जाते हुए दिखाई दे रहा है, पुलिस उन सभी से पूछताछ कर रही है। पुलिस एक एंगल से यह भी जांच कर रही है कि यदि चोर चोरी करता तो वह पैसे या फिर कोई सामान उठाता, जिसे बेचकर वह पैसा कमा सके।
लेकिन सिर्फ एक कोठी के दस्तावेजों की फाइल चोरी करना, यह वही व्यक्ति कर सकता है जिसे इससे कोई फायदा हो सकता है। इसलिए पुलिस की नजर उन सभी पर है, जिन्हें इस फाइल की चोरी से लाभ हो सकता है।


