डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर शहर (Jalandhar City) में अवैध रूप बन रही दुकानों और कालोनियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। नगर निगम (Municipal Corporation) की बिल्डिंग ब्रांच ने बस्तियों में काटी जा रही एक अवैध कालोनी का काम रुकवाते हुए उसे नोटिस (Notice) भेजा है। इसके साथ ही 30 दुकानों की अवैध मार्केट को नोटिस जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जालंधर (Jalandhar) के मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) और कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain, IAS) अवैध कालोनियों और निर्माणों के खिलाफ सख्त हैं। उनके निर्देश पर बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने आज बस्तियों में अवैध निर्माणों और कालोनियों पर कार्रवाई की गई है।

लाल पहाड़ी के पास अवैध कालोनी
जानकारी के मुताबिक एटीपी सुखदेव वशिष्ठ और उनकी टीम ने आज बस्ती शेख में लाल पहाड़ी के पास चोपड़ा कालोनी के पीछे एक एकड़ में काटी गई अवैध कालोनी कार्रवाई की। अवैध कालोनी को नोटिस जारी किया गया है।

एटीपी सुखदेव वशिष्ठ के मुताबिक अवैध कालोनी का काम रोक कर उसे नोटिस जारी किया गया है। कालोनी में हो रहे अवैध निर्माण रोका गया है। उन्होंने बताया कि कालोनाइजर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। कालोनी में एक डबल स्टोरी रिहायशी निर्माण का काम भी रोका गया है।

अवैध सचदेवा मार्केट का काम रोका, नोटिस
इसके अलावा बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने बस्ती नौ से इवनिंग कालेज (Evening College) के नजदीक 30 दुकानों की अवैध सचदेवा मार्किट को नोटिस जारी किया गया। यहां अवैध रूप से दो मंजिला दुकानें बनाई जा चुकी हैं।


