डेली संवाद, मुंबई। Orry Booked For Consuming Alcohol: बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के दोस्त और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ओरी (Orry) बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। दरअसल, उनके खिलाफ जम्मू के कटरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
ओरी पर डीएम के आदेशों की अवहेलना करने और जम्मू के कटरा में एक 5 सितारा होटल में दोस्तों के साथ शराब पीने का आरोप है। उनकी 5 स्टार होटल में शराब पीते हुए तस्वीर वायरल हो रही है।
दोस्तों के साथ शराब पीने का आरोप
आपको बता दें कि ओरी कुछ दिन पहले अपने 8 दोस्तों के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जम्मू गया था। इस बीच वह कटरा के एक 5 सितारा होटल में रुके, जहां उन पर अपने दोस्तों के साथ शराब पीने का आरोप है।
ऐसे में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 15 मार्च को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। कटरा पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर (संख्या 72/25) दर्ज की गई है, जिसमें ओरी दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अर्जामास्किना को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।
उन सभी को बताया गया कि कॉटेज सुइट के अंदर शराब और मांसाहारी भोजन की अनुमति नहीं थी क्योंकि माता वैष्णो देवी के गर्भगृह में ऐसा करना सख्त मना था। इसके बावजूद ओरी अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पीता रहा।


