डेली संवाद, संगरूर। Punjab News: पंजाब (Punjab) के जिला संगरूर (Sangrur) में गंजेपन की समस्या को लेकर मामला सामने आया है। यहां गंजेपन का इलाज कराने आए कई लोगों की आंखों में रिएक्शन हुआ है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
सिविल अस्पताल में उस वक्त हंगामा मच गया जब बड़ी संख्या में ये लोग आंखों में रिएक्शन की समस्या लेकर पहुंचे। फिलहाल मरीजों का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टर इसके पीछे बाल बढ़ाने वाली दवा का केमिकल रिएक्शन बता रहे हैं।
गंजेपन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लगाया था कैंप
जानकारी के मुताबिक, संगरूर में एक शख्स ने गंजेपन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कैंप लगाया था, इस दौरान सैकड़ों लोग काली माता मंदिर पहुंचे थे। यह शख्स खन्ना का बताया जा रहा है, जिसका दावा है कि उसकी दवा से गंजे लोगों के बाल उग आते हैं।
जैसे ही लोगों के सिर पर दवा लगाई गई तो कुछ देर बाद लोगों की आंखों में रिएक्शन देखने को मिला। इस दौरान लोगों की आंखें लाल और दर्द होने लग पड़ी।बताया जा रहा है कि आंखों में यह रिएक्शन दवा को 10 मिनट बाद पानी से धोने के तुरंत बाद देखा गया।


