डेली संवाद, फाजिल्का। Sex Racket Busted: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में एक घर में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला फाजिल्का (Fazilka) की राधा स्वामी कॉलोनी में पुलिस ने एक मकान पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने वहां से कई महिलाओं और पुरुषों को को काबू किया है।
मकान में देह व्यापार का धंधा चल रहा
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें सूचना मिली थी कि पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि राधा स्वामी कॉलोनी में रहने वाली एक महिला के मकान में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई।

इस दौरान पुलिस ने देह व्यापार का धंधा कर रही पुरुषों और महिलाओं को काबू किया है। पुलिस ने उन्हें वाहन में बिठाकर स्टेशन ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी और मकान मालिक के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी।


