Dinner: रात के खाने से स्‍क‍िप कर दें ये चीजें फ‍िर देखें कमाल

Mansi Jaiswal
3 Min Read

डेली संवाद, नई द‍िल्‍ली। Dinner: आजकल के खराब लाइफस्‍टाइल के कारण लोगों में माेटापे की समस्‍या देखने को म‍िल रही है। इसके ल‍िए लोग तरह-तरह के उपाय भी कर रहे हैं। हालांक‍ि आज लोग अपनी फिटनेस और सेहत को लेकर ज्यादा जागरूक हो गए हैं। खासतौर पर वजन घटाने और बेहतर स्वास्थ्य के लिए खाने में बदलाव करना एक आम ट्रेंड बन गया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

हालांक‍ि हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल को अपनाकर आप कुछ ही समय में वजन को कम कर सकते हैं। इसके ल‍िए आपको अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हम आपको कुछ ऐसे ट्र‍िक्‍स बताने जा रहे हैं जो आपको जरूर फॉलो करना चाह‍िए। आपको एक महीने में ही फर्क मालूम पड़ने लगेगा।

अगर आप एक महीने तक ड‍िनर में रोटी (Chapati) और चावल (Rice) खाना छोड़ दें तो इसका असर न केवल आपके वजन पर पड़ेगा, बल्कि आपकी सेहत में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

Weight Loss

वेट लॉस के ल‍िए फायदेमंद

आपको बता दें क‍ि रोटी और चावल में कार्बोहाइड्रेट की अच्‍छी मात्रा होती है। ये शरीर को एनर्जी तो देते हैं लेकिन ज्यादा मात्रा में इनका सेवन करने से वजन बढ़ सकता है। अगर आप रोजाना रात में रोटी चावल को स्‍क‍िप कर देते हैं तो शरीर कम कैलोरी लेगा और अससे आपका वजन तेजी से कम होगा।

पाचन तंत्र बनेगा मजबूत

एक्‍सपर्ट भी सलाह देते हैं क‍ि रात में हमेशा हल्‍का खाना ही खाना चाहिए। इससे डाइजेस्‍ट‍िव स‍िस्‍टम पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता है। दरअसल, रोटी और चावल को पचने में समय लगता है। आप इनकी जगह सूप, सब्जियां या प्रोटीन युक्त भोजन ले सकते हैं। ये पेट के लिए फायदेमंद होगा। कब्ज की समस्या से भी राहत मिलेगी।

ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल

अगर आप रात के खाने से रोटी और चावल को स्‍क‍िप कर देते हैं तो इससे आप ब्‍लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहेगा। इन्हें छोड़ने से इंसुलिन लेवल बैलेंस रहेगा, जिससे डायबिटीज का खतरा भी कम हो सकता है।

तोंद हो जाएगी गायब

अगर आपका पेट निकला हुआ है तो आपको भूल से भी रात में फुल मील नहीं लेना चाह‍िए। इससे आपके पेट या कमर पर चर्बी बढ़ सकती है। रात के खाने में रोटी और चावल छोड़ना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। लो-कार्ब डाइट लें, इससे आपके पेट की चर्बी कम होगी।

दिल रहेगा स्वस्थ

रोटी और चावल छोड़ने से शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम हो सकता है। इससे आप द‍िल भी सेहतमंद रहेगा। आप रात में हल्‍का खाना ही खाएं।

डिनर में क्या खाएं?

  • ग्रिल्ड सब्जियां या पनीर
  • सब्जियों का सूप
  • उबले अंडे या चिकन
  • दूध












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *