डेली संवाद, मोगा। Fraud Travel Agent: पंजाब (Punjab) से आए दिन विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के मामले सामने आते रहते है। फ्रॉड ट्रैवल एजेंट लोगों को विदेश भेजने के नाम पर उनसे लाखों रुपए ठग लेते है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
ऐसा ही एक मामला पंजाब (Punjab) के जिला मोगा से सामने आ रहा है। यहां इंग्लैंड (England) भेजने के नाम पर 2 ट्रैवल एजेंटों ने 8 लाख रुपए की ठगी कर ली है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने डालर भठेजा तथा उसके पिता राहुल भठेजा निवासी मोहल्ला नानकपुरा फिरोजपुर सिटी के खिलाफ धोखाधड़ी तथा कथित मिलीभगत तथा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता जगतार सिंह ने बताया कि वह इंग्लैंड जाना चाहता था जिसके लिए वह आरोपियों से मिला। उन्होंने उससे 8 लाख रुपए ले लिए लेकिन इसके बाद भी उन्होंने ना तो उसको विदेश भेजा और ना ही पैसे वापिस किए।


