डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के काला संघिया रोड पर बन रही अवैध कालोनियों और कोठियों की शिकायत आरटीआई (RTI) एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा (Ravi Chhabra) ने की है। रवि छाबड़ा ने शिकायत नगर निगम (Municipal Corporation) के कमिश्नर से की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जालंधर (Jalandhar) के आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा ने बताया कि काला संघिया रोड पर कोट सदीक के पास पिंक सिटी के में करीब 150 कोठियां बगैर नक्शे के बनाकर सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचाया गया।

पिंक सिटी के साथ काटी अवैध कालोनी
रवि छाबड़ा के मुताबिक पिंक सिटी के साथ ही बिजली घर के पीछे एक और अवैध कालोनी काट कर अवैध रूप से कोठियां बनाई जा रही है। इसकी शिकायत नगर निगम के कमिश्नर से की गई थी।
निगम कमिश्नर से शिकायत
आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा के मुताबिक नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच से शिकायत की गई है। उन्होंने कहा कि कालोनी पर कार्रवाई की मांग नगर निगम के कमिश्नर से की गई है। क्योंकि अवैध रूप से कालोनी काट कर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया गया है।






