Jalandhar News: मेयर विनीत धीर तथा अतुल भगत ने किया वार्ड नं 61 में नए ट्यूबवेल का उद्घाटन

Daily Samvad
3 Min Read
Mayor Vineet Dhir and Atul Bhagat inaugurated the new tubewell

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: वार्ड नंबर-61 के रत्न नगर में पिछले काफी समय से चली आ रही पीने के पानी की समस्या को दूर करने पूर्व पार्षद जगदीश समराय द्वारा अहम योगदान दिया गया है। जिनके द्वारा की गई जद्दोजहद के चलते वार्ड में अब नया ट्यूबवेल लग गया है जिसके लिए इलाका निवासियों द्वारा पंजाब सरकार के बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) का आभार व्यक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

इस संबंध में जगदीश समराय ने बताया कि इनके वार्ड में कई काॅलोनियों आती हैं जिसमें करीब चार ट्यूबवेल लगे हुए है लेकिन इनके वार्ड का एक इलाका रत्न नगर में पिछले काफी समय से पीने वाले पानी की समस्या आ रही थी जिसको देखते हुए केबिनेट मंत्री पंजाब श्री मोहिंदर भगत के प्रयासों से इस इलाके में नया ट्यूबवेल लगाने का काम हुआ।

Mayor Vineet Dhir and Atul Bhagat inaugurated the new tubewell
Mayor Vineet Dhir and Atul Bhagat inaugurated the new tubewell

जिसका आज मेयर विनीत धीर तथा श्री मोहिंदर भगत के सुपुत्र अतुल भगत ने उद्घाटन कर लोगों की इस समस्या को दूर कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र की आबादी बहुत ज्यादा है।

हजारों परिवार यहां पर रह रहे हैं जिनकी पानी की जरूरत को पूरी करने के लिए एक नए ट्यूबवेल की जरूरत थी। जिस टयूबवेल की मांग को लेकर इनके द्वारा पंजाब सरकार कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत से संपर्क किया गया।

Mohinder Bhagat
Mohinder Bhagat

ये रहे मौजूद

मंत्री द्वारा इस संबंध में लिए गए इनीशिएटिव के चलते नगर निगम इस वार्ड में उक्त प्रभावित क्षेत्र को पानी की सप्लाई देने के लिए नया ट्यूबवेल पास किया जिसके लिए उपयुक्त स्थान का चुनाव करने के लिए इन लोगों द्वारा नगर निगम को सहयोग देते हुए नए ट्यूबवेल को स्थापित करने में पूरी मदद की गई जिसके फलस्वरूप करीब 30 लाख रुपए खर्च कर नगर निगम द्वारा नया ट्यूबवेल स्थापित कर दिया गया है।

इस अवसर पर मेयर विनीत धीर (Vineet Dhir) तथा अतुल भगत (Atul Bhagat) ने बताया कि उनके द्वारा किसी भी तरह का तरह राजनीतिक लाभ न लेते हुए इस नए ट्यूबवेज का उद्घाटन किया गया है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद जगदीश समराय, श्रीमती आशा समराय,मेयर विनीत धीर, अतुल भगत , पार्षद सुमन राणा एवं बड़ी संख्या में इलाका निवासी मौजूद थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *