डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: वार्ड नंबर-61 के रत्न नगर में पिछले काफी समय से चली आ रही पीने के पानी की समस्या को दूर करने पूर्व पार्षद जगदीश समराय द्वारा अहम योगदान दिया गया है। जिनके द्वारा की गई जद्दोजहद के चलते वार्ड में अब नया ट्यूबवेल लग गया है जिसके लिए इलाका निवासियों द्वारा पंजाब सरकार के बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) का आभार व्यक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इस संबंध में जगदीश समराय ने बताया कि इनके वार्ड में कई काॅलोनियों आती हैं जिसमें करीब चार ट्यूबवेल लगे हुए है लेकिन इनके वार्ड का एक इलाका रत्न नगर में पिछले काफी समय से पीने वाले पानी की समस्या आ रही थी जिसको देखते हुए केबिनेट मंत्री पंजाब श्री मोहिंदर भगत के प्रयासों से इस इलाके में नया ट्यूबवेल लगाने का काम हुआ।

जिसका आज मेयर विनीत धीर तथा श्री मोहिंदर भगत के सुपुत्र अतुल भगत ने उद्घाटन कर लोगों की इस समस्या को दूर कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र की आबादी बहुत ज्यादा है।
हजारों परिवार यहां पर रह रहे हैं जिनकी पानी की जरूरत को पूरी करने के लिए एक नए ट्यूबवेल की जरूरत थी। जिस टयूबवेल की मांग को लेकर इनके द्वारा पंजाब सरकार कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत से संपर्क किया गया।

ये रहे मौजूद
मंत्री द्वारा इस संबंध में लिए गए इनीशिएटिव के चलते नगर निगम इस वार्ड में उक्त प्रभावित क्षेत्र को पानी की सप्लाई देने के लिए नया ट्यूबवेल पास किया जिसके लिए उपयुक्त स्थान का चुनाव करने के लिए इन लोगों द्वारा नगर निगम को सहयोग देते हुए नए ट्यूबवेल को स्थापित करने में पूरी मदद की गई जिसके फलस्वरूप करीब 30 लाख रुपए खर्च कर नगर निगम द्वारा नया ट्यूबवेल स्थापित कर दिया गया है।
इस अवसर पर मेयर विनीत धीर (Vineet Dhir) तथा अतुल भगत (Atul Bhagat) ने बताया कि उनके द्वारा किसी भी तरह का तरह राजनीतिक लाभ न लेते हुए इस नए ट्यूबवेज का उद्घाटन किया गया है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद जगदीश समराय, श्रीमती आशा समराय,मेयर विनीत धीर, अतुल भगत , पार्षद सुमन राणा एवं बड़ी संख्या में इलाका निवासी मौजूद थे।


