डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) में सरकार इस एक्शन मोड़ में नजर आ रही है। आए दिन गैंगस्टरों और नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों सीएम मान (Bhagwant Mann) द्वारा नशा तस्करों को वार्निंग भी दी गई थी।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इसी को लेकर अब खबर सामने आ रही है। खबर है कि लुधियाना (Ludhiana) में तस्करों के घर पर कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक लुधियाना में नशा तस्कर का घर गिराया गया है। यह कार्रवाई लुधियाना के रायकोट के गांव बुर्ज हरि सिंह में की गई है।
पुलिस की मौजूदगी में रायकोट के गांव बुर्ज हरि सिंह ड्रग तस्कर के घर बुल्डोजर चलाया है। पूरे इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। वहीं दूसरी तरफ नशा तस्करों का घर गिराए जाने पर गांव के लोगों ने लड्डू भी बांटे।


