डेली संवाद, जालंधर। IKGPTU: पूष्पा गुजराल साइंस सिटी द्वारा आई.के जी. पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय के साथ मिलकर साइंस सिटी के 20वें स्थापना दिवस पर इनोटेक्ट 2025 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंजाब भर के इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक कॉलेजों के 400 से अधिक विद्यार्थियों ने आधुनिक तकनीकों पर आधारित शोध समृद्ध मॉडल प्रदर्शित किए।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
इस मौके पर साइंस सिटी के निदेशक डॉ. राजेश ग्रोवर ने इनोटेक 2025 में भाग लेने आए सभी विद्यार्थियों की नवोन्मेषी सोच, उत्साह और दृढ़ इरादे को सराहा। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसा विश्वास बनाए रखें क्योंकि ऐसे प्रयास ही भविष्य में विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में विकास को नई राह और अवसर प्रदान करते हैं।
डॉ. ग्रोवर ने अपने संबोधन के दौरान सामाजिक चुनौतियों के हल, आर्थिक विकास और पर्यावरण की स्थिरता के लिए विज्ञान, तकनीकी और नवाचारों की भूमिका पर जोर दिया और कहा कि यह कार्यक्रम तकनीकी विकास के लिए नए दृष्टिकोण की खोज के लिए एक सफल प्लेटफार्म है।
इस मौके पर इंजीनियर रितेश पाठक ने हाज़िर विद्यार्थियों और अध्यापकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इनोटेक्ट 2025 प्रेरणादायक विचारों का आदान-प्रदान करने का एक ऐसा मौका है जो विज्ञान और तकनीकी के विकास के लिए युवा वर्ग को नवीनता और सृजनात्मकता की ओर उत्साहित करता है। विशेषज्ञों की टीम ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत मॉडल का निरीक्षण किया और इसके बाद विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर प्रस्तुत मॉडल के परिणाम इस प्रकार रहे: ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग कॉलेजों की श्रेणी में पहला पुरस्कार चंडीगढ़ विश्वविद्यालय लांदरा के छात्रों की टीम ने (प्रोजेक्ट: सोलर पावर ट्रैश कलेक्टर) और पॉलीटेक्निक की श्रेणी में पहला पुरस्कार मेहर चंद पॉलीटेक्निक कॉलेज जालंधर की टीम ने जीता।
इसी तरह मैक्ट्रॉनिक श्रेणी में जी.एन.यू. विश्वविद्यालय फगवाड़ा के विद्यार्थियों ने पहले स्थान पर रहकर (प्रोजेक्ट: रोबोटिक हैंड) सफलता हासिल की, जबकि पॉलीटेक्निक कॉलेजों की श्रेणी में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों की टीम ने पहला इनाम प्राप्त किया (स्मार्ट एयर प्यूरिफायर)। मेसेलिनियस इंजीनियरिंग कॉलेजों की श्रेणी में ग्राफिक यूनिवर्सिटी देहरादून के विद्यार्थियों की टीम पहले नंबर पर आई (सीवरेज टू सस्टेनेबिलिटी) और पॉलीटेक्निक कॉलेजों की श्रेणी में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी पहले स्थान पर आए।