डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) इंप्रूवमेंट ट्रस्ट दफ्तर में जमकर हंगामा हो गया। मोबाइल चोरी कर रहे एक व्यक्ति को वर्करों ने पीट दिया। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की पिटाई हुई है, वह डिप्टी मेयर की जेब से मोबाइल और पर्स चुराने की कोशिश कर रहा था। हालांकि पकड़े गए व्यक्ति का दावा है कि वह AAP का वर्कर है, उसे झूठा इल्जाम लगाकर पीटा गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
दरअसल, आज जालंधर (Jalandhar) इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा का पदभार ग्रहण कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री समेत विधायक, मेयर व कई नेता शामिल थे। इसी दौरान चेयरपर्सन दफ्तर के बाहर एक व्यक्ति को लोगों ने पीटना शुरू कर दिया।

जेब से मोबाइल और पर्स निकाल रहा था
बताया जा रहा था कि उक्त व्यक्ति ने डिप्टी मेयर की जेब से मोबाइल और पर्स निकाल रहा था। जिससे लोगों ने उसको पकड़ कर पीटना शुरु कर दिया। समर्थकों ने भी व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिए।
दफ्तर में हंगामे की वाडियो वायरल
वहीं पीड़ित व्यक्ति ने इन आरोपों से इनकार किया। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह AAP का समर्थक है और मंत्री के साथ यहां पर आया है। आपको बता दें कि आज इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के ने चेयरमैन की ज्वाइनिंग के मौके पर ‘आप’ पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा, कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह, विधायक बलकार सिंह व जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा कार्यालय में राजविंदर कौर को बधाई देने पहुंचे थे।


