डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: गत दिनों आम आदमी पार्टी (AAP) जालंधर की सिनियर नेत्री राजविंदर कौर थियाड़ा को पंजाब सरकार (Punjab Government) ने जालंधर इंप्रुवमेंट ट्रस्ट का चेयरमैन नियुक्त किया था।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
जिन्होंने आज इंप्रुवमेंट ट्रस्ट जालंधर के कार्यालय में पहुंच कर अपना पदभार ग्रहण किया। राजविंदर कौर थियाड़ा की ताजपोशी के अवसर पर केबिनेट मंत्री पंजाब मोहिंदर भगत के सुपुत्र युवा आप नेता अतुल भगत विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उन्होंने राजविंदर कौर थियाड़ा को उनके नए कार्यकाल की बधाईयां देते हुए कहा कि राजविंदर कौर थियाड़ा पार्टी की समर्पित नेता हैं उनके द्वारा पार्टी की इमानदारी तथा मेहनत से की गई सेवा को मद्देनजर रखते हुए पार्टी ने उनको इंप्रुवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन का जिम्मा सौंपा है।


