डेली संवाद, शंभू बार्डर। Kisan Andolan: हरियाणा-पंजाब (Haryana Punjab) के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 13 महीने से आंदोलन कर रहे किसानों और केंद्र के बीच बुधवार को 7वीं वार्ता बेनतीजा रही। किसान नेता समेत केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान (Shivraj Singh Chouhan), पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
बैठक के बाद किसान जब शंभू और खनौरी बॉर्डर लौट रहे थे, तभी पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया। इनमें किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के संयोजक सरवण पंधेर और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के जगजीत डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) शामिल हैं।

किसान नेता हिरासत में
पंधेर को मोहाली (Mohali) की एयरपोर्ट रोड पर तो डल्लेवाल एंबुलेंस में खनौरी बॉर्डर लौट रहे थे, पुलिस ने उन्हें संगरूर में घेर लिया। इसके बाद पुलिस डल्लेवाल को एंबुलेंस समेत ही हिरासत में लेकर चली गई। इन दोनों नेताओं की अगुआई में ही ये आंदोलन चल रहा है। इनके अलावा किसान नेता काका सिंह कोटड़ा, अभिमन्यु कोहाड़, मनजीत राय, ओंकार सिंह को भी डिटेन किया गया।
खनौरी बॉर्डर पर 4 कंपनियां तैनात की
किसान 13 फरवरी से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। तब दिल्ली जाते वक्त हरियाणा पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें वहां रोक लिया था। वह MSP की गारंटी के कानून की मांग कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 4 बार दिल्ली जाने की कोशिश की लेकिन उन्हें शंभू बॉर्डर से आगे नहीं बढ़ने दिया गया।
किसान नेताओं को डिटेन करने के बाद हरियाणा में पुलिस अलर्ट हो गई है। खनौरी बॉर्डर पर हरियाणा की तरफ पुलिस की 4 कंपनियों को तैनात किया जा रहा है। इधर लोकल नेता बॉर्डर पर हरियाणा की तरफ एकत्रित होने की बात कह रहे हैं।

बातचीत सकारात्मक और उद्देश्य पूर्ण रही
किसानों से वार्ता करने के बाद बाहर आए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि दोनों तरफ से हुई बातचीत सकारात्मक और उद्देश्य पूर्ण रही। चर्चा जारी रहेगी। अब अगली बैठक 4 मई को होगी। उधर, पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि पिछली बैठक में किसान जत्थेबंदियों की ओर से मांगो को लेकर लिस्ट शेयर की गई थी।
जिस डेटा के आधार पर किसान एमएसपी सहित अन्य मांगे कर रहे थे। सभी मुद्दों पर भी चर्चा की गई। अब केंद्र सरकार व्यापारी और अन्य ऐसे वर्ग, जोकि किसानी से जुड़े हुए हैं, उनसे केंद्र सरकार एक बार बातचीत करेगी।
पंधेर की अगुआई में 28 किसान नेता पहुंचे
बता दें कि किसानों की तरफ से संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के संयोजक सरवन सिंह पंधेर की अगुआई में 28 किसान नेता पहुंचे थे।
वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल के अलावा पंजाब सरकार की तरफ से कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा किसानों से बातचीत की। मगर, इसमें कोई नतीजा नहीं निकला।


